आगरा, जनवरी 6 -- नेचर वैलफेयर काउंसिल प्लांटेशन बोर्ड उत्तर प्रदेश की निदेशक दिव्या शर्मा ने पर्यावरण जल वायु को स्वच्छ रखने के लिए मथुरा जाकर अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विकास प्राधिकरण के सचिव और अपर पुलिस अधीक्षक देहात से मुलाकात की। उन्हें बोर्ड के कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहां की ब्रजक्षेत्र हमारे उत्तर प्रदेश की धरोहर है, इसलिए हम सबकी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम सब मिल कर इस पर काम करें। उन्होंने कहा कि, प्रसाशन के सहयोग से ही आम जनों को जागरूक किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...