दरभंगा, दिसम्बर 7 -- बेनीपुर। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बेनीपुर में शनिवार को छात्राओं के बीच पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता क्लब के कार्यक्रम की अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर रहेगा तो मानव जीवन पर कभी भी खतरा नहीं हो सकता है। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मौसम अपने मिजाज में परिवर्तन कर रहा है। इससे लोगों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है। कार्यक्रम में शिक्षक गुलाम रब्बानी खान, पारा विधिक स्वयं सेवक सीमा कुमारी, एचएम डॉ. अजहर जमाल नकवी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...