काशीपुर, नवम्बर 14 -- काशीपुर। नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को मेयर दीपक बाली ने 347 पर्यावरण मित्रों में से प्रथम चरण के 190 कर्मियों को वर्दी और स्वास्थ्य सुरक्षा किट का वितरण किया। महापौर बाली ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था सिर्फ निगम या सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक के सहयोग से ही काशीपुर को स्वच्छ और अग्रणी शहर बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में निगम की ओर से बनाए जा रहे मास्टर प्लान, सफाई वाहनों, नई मशीनों और हाल ही में प्राप्त 35 नई गाड़ियों का भी उल्लेख किया गया। यहां मुख्य नगर आयुक्त रविंद्र बिष्ट , ब्लाक प्रमुख चंद्रप्रभा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी, पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, संजय शर्मा, दीपा पाठक, वैशाली गुप्ता, पुष्कर बिष्ट, राशिदफारूखी, बीना नेगी, सीमा सागर, अनीता कांबोज आद...