नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को तिलक नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में फैली गंदगी, अवैध अतिक्रमण और खराब सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। मंत्री ने अधिकारियों को एक सप्ताह में सफाई अभियान तेज करने, अवैध कब्जे हटाने और शौचालयों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से तिलक नगर में एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स विकसित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि स्थानीय निवासियों को बेहतर खेलकूद की सुविधाएं मिल सके। इस दौरान एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और डूसिब समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...