इटावा औरैया, अप्रैल 23 -- इटावा, संवाददाता। नेहरू युवा केन्द्र इटावा से सम्बद्ध नवयुग यूथ क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 20 पौधे लगाए। जिसमें आम, जामुन, नीम, केसिया, आदि का रोपण बकेवर थाना परिसर में किया।इस अवसर पर एआरटीओ इटावा वीरेंन्द्रनाथ सिंह ने वृक्षारोपण कर क्लब का उत्साहवर्धन किया। क्लब की अध्यक्ष तनु के नेतृत्व में युधिष्ठिर शाक्य, अदिति, सौरभ गुप्ता, रवि, प्रियांशी तिवारी, मानसी चंद्रवंशी, अंकित कुमार एवं अन्य साथियों ने मिलकर विभिन्न स्थानों पर आम, जामुन,अनार,नीम, सेमल, बरगद, अमरूद,केसिया सागौन के पौधे लगाए। नवयुग यूथ क्लब ने जिले के 21 थानों लवेदी, भर्थना,इकदिल वैदपुरा,, सैफईआदि में वृक्षारोपण अभियान सक्रिय रूप से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत थानों के परिसरों और आसपास के क्षेत्रों में पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे वह...