देहरादून, अप्रैल 12 -- पर्यावरण बचाओ आंदोलन के तहत लोगों ने शनिवार को सागर ताल से लेकर खलंगा तक एक वाक एंड टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें हैदराबाद केंद्रीय विश्वाविद्यालय और देहरादून में हो रहे पेड़ों के कटान का विरोध किया गया। वाक एंड टॉक के मुख्य वक्ता अजय शर्मा ने खलंगा वन के वृक्षों, पौधों, पशु, पक्षियों, दीमक की बाम्बी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही बलभद्र खलंगा समिति के प्रतिनिधियों ने खलंगा युद्ध के विस्तृत इतिहास के बारे में बताया। सतीश धौलाखंडी ने जन गीतों से पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया। जबकि संचालन ज्योत्स्ना रावत ने किया। कार्यक्रम में इरा चौहान, नितिन मलेठा, हिमांशु चौहान, लेखराज, विजय भट्ट, इन्द्रेश नौटियाल, कमलेश खंतवाल, योगेंद्र नेगी,कनिका, निवेदिता, हरीश तिवारी, एसएस रावत, अनीश लाल, रूचि, जया सि...