बगहा, जून 9 -- बेतिया, हमारे संवाददाता । जिला मुख्यालय में पर्यावरण की सुरक्षा करने वाले नवयुवक पर्यावरण प्रहरियों के कौशल संवर्धन के लिए जैव विविधता परिषद जिले के अलग अलग स्थलों पर आयोजित होने वाले कार्यशाला में शामिल होने का मौका प्रदान करेगा। इस दौरान सभी इच्छुक पर्यावरण प्रहरियों को जैव विविधता से जुड़े आवश्यक टिप्स भी दिए जाएंगे और पर्यावरण सुरक्षा में योगदान करने के तरीके से उन्हें अवगत कराया जाएगा। जैव विविधता परिषद के सहायक निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि 15 जून के बाद पश्चिमी चंपारण जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जैव विविधता परिषद की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शामिल होने वाले जैव विविधता से जुड़े विशेषज्ञ अपने सुझाव साझा करेंगे। बता दें कि 5 जून के अंक में बोले बेतिया के तहत जिला मुख्यालय के पर्यावरण की सुरक्षा करने वाले पर्...