गढ़वा, सितम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पर्यावरण परिवार के सदस्यों ने रविवार को एनएच फ्लाइओवर कल्याणपुर के दोनों तरफ 60 पौधे लगाए गए। उनमें मुख्य रूप से करंज, नीम, अशोक, जामुन, बरगद, पीपल के पौधे थे। ढलान होने के कारण वहां पशुओं का आना जाना नहीं के बराबर होता है। उसके अलावा परिवार के सदस्य अमित ने गर्मी में पानी पटाने और पौधों की देख रेख का जिम्मा लिया है। उम्मीद की जा रही है कि अधिसंख्या पौधों को बचाया जा सकेगा। बताया गया कि इस वर्ष पर्यावरण परिवार की टीम ने लगभग 2000 पौधे लगाने और वितरित करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। जहां-जहां हमलोगों ने पौधे लगाए हैं सभी बड़े हो वृक्ष बने। पर्यावरण संतुलन में अपना योगदान दें। पर्यावरण परिवार की टीम समय-समय पर लगाए गए सभी पौधों की मॉनिटरिंग करती रहेगी। मौके पर अमित शुक्ला, मुन्ना दुबे, गौतम ऋषि, डॉ.प...