अररिया, जून 6 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी ने विधायक जनसंपर्क कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया। इस मौके पर विधायक श्री केशरी के अलावे भाजपा नेता मनोज झा, प्रेम केशरी,सुरज चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए विधायक श्री केशरी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सबों को अपने अपने घरों व बाग-बगीचा आदि स्थानों पर कम से कम एक वृक्ष लगाना चाहिए। साथ ही उंसकी देखभाल को ले संकल्प भी लेना चाहिए। जिससे आने वाले दिनों में हरियाली आ सके एवं पर्यावरण में शुद्ध वातावरण बन सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...