अंबेडकर नगर, जून 4 -- अम्बेडकरनगर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक नगर के मिर्जापुर कालोनी स्थित प्रदेश सलाहकार राकेश रमन के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में अटेवा प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण करने का निर्णय लिया गया। जिला संयोजक रामबली त्रिशरण ने कहा कि एक पौध पेंशन के नाम पर अवश्य लगाना है। पुरानी पेंशन के साथ-साथ पर्यावरण को भी बचाना है। प्रदेश मंत्री संजय उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष संदीप पटेल ने सभी शिक्षक व कर्मचारियों से पौधरोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...