इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- उदी, संवाददाता। सामाजिक वानिकी प्रभाग, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की ओर से जिला पंचायत इंटर कॉलेज उदी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गाती में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य बृजमोहन गुप्ता ने बताया कि प्रदूषण के कारण मानव के स्वस्थ जीवन को खतरा पैदा हो गया है। खुली हवा में लम्बी सांस लेने तक को तरस गया है आदमी। प्रधानाचार्या अर्चना सिंह ने कहा कि प्लास्टिक मानव जीवन में लगातार जहर घोल रहा है। मानव सुबह से लेकर शाम तक प्लास्टिक का उपयोग करता है। जेआरएफ डॉ. संगीता ने बताया कि प्लास्टिक सैकड़ों सालों में विघटित होता है और खतरनाक रसायन जैसे थैलेट्स, स्टाइरीन, व सीसा छोड़ता है। डीपीओ नमामि गंगे संजीव चौहान ने बताया कि नदियों को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है। कार्यक्रम में काजल शाक्य, गु...