चाईबासा, जून 6 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी कॉलेज परिसर में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्लास्टिक प्रदूषण का अंत थीम को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज की एनएसएस इकाई के बैनर तले आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने की। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास, आईक्यूएसी नैक कोआर्डिनेटर प्रो. कुलजिन्दर सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिंह,कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो. धनिराम महतो एवं उपस्थित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने संयुक्त रूप से विभिन्न प्रकार के फलदायक पौधे लगाए। शिक्षकों व छात्रों ने स्वच्छता अभियान चला कर कॉलेज आसपास क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने कहा कि पर्यावरण कार्यक्रम का मुख...