पौड़ी, जून 9 -- पूर्व राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। हमें अपनी भावी पीढ़ियों को एक स्वच्छ, हरा-भरा और सुरक्षित वातावरण देने की जिम्मेदारी समझनी होगी। पूर्व राज्यपाल ने कहा कि ग्राम स्तर पर इसी तरह के कार्यक्रमों के जरिए जन-जागरूकता करना सराहनीय प्रयास है। सोमवार को पौड़ी जिले के रिखणीखाल के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमाल्डी में आधारशिला संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सेमिनार एवं जनजागरूकता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया। कहा कि पौधरोपण के बाद उसका संरक्षण करना भी जरूरी है। पौड़ी के डीएम डॉ आशीष चौहान ने कहा कि...