बोकारो, दिसम्बर 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से मंगलवार को नया मोड स्थित वेस्टर्न फार्म में सीएनजी कस्टर मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राहकों को सीएनजी के लाभों से अवगत कराना व उनसे सीधे संवाद स्थापित करना था। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कलकत्ता से पधारे सागर दत्ता, वरिष्ठ अधिकारी पंकज कुमार सिंह, जीए इंचार्ज राकेश लकड़ा व रंजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। दता ने कहा कि पर्यावरण के लिए बेहतर सस्ता इंधन है। इंजन का लंबा लाईफ होता है। इससे प्रदूषण, स्वास्थ्य और आर्थिक बचत होती है। सीएनजी उर्जा सुरक्षा भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि कम हानिकारक गैसों के उत्सर्जन से ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव कम होता है। कस्टमर मीट में विभिन्न प्रतिष्ठानों व निजी स्कूलों के प्रतिनिधि, पुरानी गाड़ियों को सीएनज...