हाथरस, जुलाई 9 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में 'स्वच्छता ही सेवा 2025'' अभियान के अंतर्गत ''एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कर तहसील परिसर में शुभारम्म कृष्ण कुमार यादव एआईजी स्टाम्प ने किया। मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण कुमार यादव एआईजी स्टाम्प ने कहा कि पर्यावरण के लिए योगदान नही, बल्कि धरती माँ के प्रति आभार प्रकट करने का पावन तरीका है। यह अभियान केवल एक पर्यावरणीय प्रयास नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक, नैतिक आंदोलन है। माँ के प्रेम और प्रकृति की ममता को जोड़ने वाला 'जन आंदोलन है। वृक्षारोपण में महेश यादव संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष,हरपाल सिह यादव राष्ट्रीय उपाध्रक्ष,रवि श्रीवास्तव सब रजिस्ट्रार, रिंकू। यादव, श्रीनिवास मुनीम,देवा बघेल, आनंद वर्मा, संजीव यादव, सुरेश सैनी, मोहम्मद सदर खान शेरवानी,धनीराम कातिव,रबीबाबू,धर्मेन्...