प्रयागराज, जून 22 -- पर्यावरण के प्रति व्यापक जनजागरण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से पूरे देश में अगस्त के अंतिम सप्ताह से प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अखिल भारतीय सह संयोजक राकेश जैन ने रविवार को सिविल लाइंस स्थित आरएसएस कार्यालय में बताया कि प्रकृति वंदन का यह कार्यक्रम अमृता देवी विश्नोई की स्मृति में आयोजित किया जाएगा। पौधों के संरक्षण के लिए अमृता देवी को राजस्थान के एक गांव में बलिदान देना पड़ा था। इसमें उनके साथ 363 लोग और बलिदान हुए थे। आरएसएस के शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन के तहत पर्यावरण शामिल होने के कारण जमीनीस्तर पर व्यापक अभियान चलाए जाएंगे। इसके तहत गांव और नगरों में खाली पड़े अनुपयोगी स्थानों पर पौधरोपण एवं उनका संरक्षण करेंगे। जल संरक्षण एवं प...