बगहा, जून 6 -- बेतिया, विधि संवाददाता। खुशहाल जीवन जीने के लिए प्राकृतिक का सुरक्षित होना जरूरी है। विश्व पर्यावरण दिवस का उद्देश्य लोगों को यह याद दिलाना है की धरती और उसके संसाधनों की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। आज का दिन पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को प्रकृति के साथ संतुलन बना कर रहने के लिए प्रेरित करता है। उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह ने गुरुवार को न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम सब पर्यावरण एवं प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्व अवधान में आयोजित इस समारोह में न्यायिक पदाधिकारीयों के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर वृक्ष रोपे गए। प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने क...