बगहा, सितम्बर 29 -- तुरकौलिया। सेवा पर्व पर 'एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत वन प्रमंडल मोतिहारी के सहयोग से श्री राजा राम उच्च माध्यमिक विद्यालय, तुरकौलिया में पर्यावरण की पाठशाला सह पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. विनय कुमार सिंह ने कहा कि पौधारोपण के माध्यम से हम पर्यावरण और जीवों के बीच संतुलन बनाकर रखें तो हमारा जीवन सुखमय और समृद्ध होगा। अध्यक्षता कर रहे एचएम मो. इरशाद अहमद ने कहा कि बच्चों में जागरूकता के माध्यम से हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...