अल्मोड़ा, मई 11 -- अल्मोड़ा। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की ओर से 'पर्यावरण की पाठशाला कार्यक्रम शुरू हो गया है। ताकुला में डोटियाल गांव के श्रीराम विद्या मंदिर से कार्यकम का शुभारंभ किया गया। संस्था की सचिव डॉ. वसुधा पंत ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन के लिए मनुष्य का लालच ही जिम्मेदार है। प्रकृति केवल मनुष्य के उपभोग के लिए नहीं है। इस पर हर प्रजाति का बराबर अधिकार है। अपने उपभोग पर नियंत्रण करके ही हम जलवायु परिवर्तन की विभीषिका से बच सकते हैं। यहां बलबीर बोरा व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...