रामपुर, मई 4 -- कंपोजिट विद्यालय ढक्का हाजी नगर में पर्यावरण और प्रकृति से सम्बंधित कविता वचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कक्षा एक से आठ तक के छात्र और छात्राओं के मध्य आयोजित की गई । बच्चों के पर्यावरण से सम्बंधित कविताओं का बच्चों द्वारा वाचन किया गया। बच्चों द्वारा अगर पेड़ भी हम होते , अब ये चिड़िया कहां रहेगी , सागर कहता शीश उठाकर , कोई ला के मुझे दे , आओ पर्यावरण बचायें । विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक पुण्डीर द्वारा कक्षा एक से आठ तक प्रत्येक कक्षा से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अपने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया । इको क्लब के प्रभारी श्री मुख्तार अहमद एवं सह प्रभारी अक्षय कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । श्रीमती फाकेहा एवं पूनम पाल ,कदीर अहमद द्वारा कविताओं का मूल्यांकन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...