कन्नौज, सितम्बर 25 -- कन्नौज। शहर के पीएसएम कॉलेज स्थित अभ्युदय कोचिंग में एक विशेष शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक पप्पू सरोज ने छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल परीक्षाओं को पास करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसका उद्देश्य जीवन की गहराई से समझ विकसित करना है। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण एवं अर्थव्यवस्था की मौलिक अवधारणाओं से परिचित कराया और इन विषयों की समकालीन प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने आसपास के सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति जागरूक रहें तथा जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि आज के छात्र ही भविष्य के नीति निर्धारक हैं, और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों व...