आगरा, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर रिवर कनेक्ट कैंपेन के प्रतिनिधियों ने मंडलायुक्त एवं ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के अध्यक्ष को एक विस्तृत चार्टर ऑफ डिमांड्स सौंपा। इसमें क्षेत्र की वर्षों से तत्काल कार्रवाई की लंबित पर्यावरणीय समस्याओं पर मांग की गई। ज्ञापन बृज खंडेलवाल, डा. देवाशीष भट्टाचार्य व सुशील गोस्वामी ने दिया। ज्ञापन में कहा गया कि ताजमहल जैसे विश्व धरोहर के चारों ओर फैले 10,400 वर्ग किमी क्षेत्र में वायु प्रदूषण, औद्योगिक उत्सर्जन, अवैध वृक्ष कटाई और कचरा प्रबंधन की लचर व्यवस्था से पारिस्थितिकी तंत्र संकट में है। रिवर कनेक्ट ने यमुना व सहायक नदियों की सफाई, सामुदायिक तालाबों की बहाली, शहरी हरित क्षेत्र विकसित करने, पेड़ गणना पूरी कराने और वायु गुणवत्ता की निगरानी बढ़ाने की मांग की। उन्होंने यमुन...