छपरा, अगस्त 17 -- छपरा, एक संवाददाता। नगर विकास व पर्यावरणीय समस्याओं को लेकर पचमेल संस्था की ओर से रविवार को वेबिनार आयोजित किया गया। इस विषय प्रवर्तन करते हुए प्रो पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि छपरा जिले में खनुवा नाला का और डबल डेकर सड़क का निर्माण कार्य लगभग एक दशक से चल रहा है । पर अभी भी उसमें आधा काम ही हुआ है । इस प्रकार आमजन को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और पर्यावरण की क्षति भी हो रही है। अधिवक्ता सुनील कुमार यादव ने कहा कि शहर में खनुवा नाला का निर्माण और नमामि गंगे परियोजना के अधीन नालों का निर्माण तय मानकों के अनुसार नहीं हो रहा है । सामाजिक कार्यकर्ता मो सुल्तान इद्रीशी ने करीम चक मोहल्ले में खनुवा नाला सामान्य धरातल से 6 फीट ऊंचा बना दिया गया है । छपरा के अभी इंग्लैंड में नया निवास कर रहे नीरज सिंह ने भी अपनी बातों क...