नई दिल्ली, जुलाई 17 -- नई दिल्ली, व.सं। राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों में पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा दिया जाएगा। इसको लेकर निजी संस्था की ओर से मौजूदा शैक्षणिक सत्र के दौरान उत्तर और उत्तर पश्चिम दिल्ली के स्कूलों में 'क्लब एनर्जी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम छात्रों को ऊर्जा संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण, स्थिरता, नवीकरणीय ऊर्जा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और नैतिक जीवन जैसे विषयों से परिचित कराएगा। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी किया है। इसके तहत यह कार्यक्रम सरकार से बिना किसी वित्तीय सहायता के चलाया जाएगा और छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। स्कूलों के प्रमुख कार्यान्वयन से पहले प्रशिक्षकों का मूल्यांकन और अनुमोदन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...