जौनपुर, मार्च 5 -- जौनपुर, संवाददाता। तिलकधारी पीजी कॉलेज में प्राणी विज्ञान विभाग की ओर से मंगलवार को पर्यावरणीय तनाव और वैश्विक चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति क्लस्टर यूनिवर्सिटी प्रो.बेचन लाल ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने किया। सम्मेलन में वक्ताओं ने बढ़ते हुए पर्यावरणीय तनावों और स्थायित्व संबंधी वैश्विक समस्याओं पर विचार विमर्श किया। वैश्विक स्तर पर पर्यावरणीय समस्याओं को लेकर चिंतन व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता के नुकसान का परिणाम दूरगामी है जो चिंताजनक हैं। प्रो.बेचनलाल ने मानव जनित पर्यावरणीय अस्थिरता, जलवायु परिवर्तन समेत कई विषयों पर प्रकाश डाला। बीएचयू के प...