गिरडीह, दिसम्बर 17 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर में मंगलवार शाम आंगनबाड़ी सहायिका और पर्यवेक्षिका में तीखी बहस हो गई। हालांकि बहस को सुनकर प्रखंड परिसर पहुंचे अन्य ग्रामीण और कर्मी पहुंचे। सभी ने दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया। पर्यवेक्षिका और सहायिका गांडेय सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ मो. हुसैन के कार्यालय पहुंची। सीओ ने दोनों को मिलजुल कर काम करने की सलाह दी। बता दें कि सहायिका फुलची पंचायत की आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका उर्मिला देवी और पर्यवेक्षिका रेणुका लता थी। बता दें कि बीते 17 जून को फुलची पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र 1 एवं 2 सहायिका उर्मिला देवी और कंचन देवी ने समाज कल्याण पदाधिकारी गिरिडीह और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गांडेय को आवेदन देकर सेविका और पर्यवेक्षिका पर पोषाहार की राशि में अनियमितता का आरोप लगाया था। उक्त ...