दरभंगा, अक्टूबर 13 -- दरभंगा। मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने महिला पर्यवेक्षिकाओं की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से चलो शत-प्रतिशत मतदान करें का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। रैली में शामिल सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं ने विभिन्न नारों एवं संदेशों के माध्यम से आम जनमानस को आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। प्रयास है कि जिले के सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में भागीदार बनें। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता के परीक्षित, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चांदनी सिंह, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा आदि पदाधिकारी उपस्थित थ...