लोहरदगा, नवम्बर 29 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। भारत की जनगणना 2027 के प्रथम चरण -मकान सूचीकरण कार्य के पूर्व-परीक्षण हेतु झारखंड के तीन स्थानों में लोहरदगा जिला का किस्को प्रखंड भी शामिल था। 10 नवंबर से प्रारंभ कर 30 नवंबर तक किया जाना था, परंतु प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों ने 28 नवंबर को ही कार्य पूर्ण कर लिया। इसमें 50 प्रगणक एवं नौ पर्यवेक्षकों ने कार्य किया ।सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक स्थानीय शिक्षक हैं। जिन्होंने घर घर जाकर मोबाइल एप के माध्यम से भवनों की जियो टैगिंग एवं परिवार से संबंधित जनगणना के आंकड़ों को एकत्रित किया। जनगणना निदेशालय झारखंड से आए पदाधिकारीगण मुरारी मोहन सहायक निदेशक, प्रवीण कुमार सिन्हा,अन्वेषक सच्चिदानंद पासवान, जिला समन्वयक ने इस कार्य के समाप्ति के पश्चात उपायुक्त-सह-प्रधान जनगणना पदाधिकारी से भेंट कर कार्य के ससमय समाप...