भभुआ, नवम्बर 20 -- भभुआ। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यहां के धार्मिक, ऐतिहासिक व पर्यटन स्थल इस क्षेत्र की पहचान बनाए हुए हैं। यहां सूर वंश के संस्थापक अफगान शासक शेरशाह सूरी के दामाद बख्तियार खां का मकबरा, हरसुब्रह्म धाम, चैनपुर की रानी का किला, मां मुंडेश्वरी मंदिर, करकटगढ़ व तेल्हाड़ कुंड का जलप्रपात और जगदहवां डैम इस क्षेत्र को खास पहचान दिलाते हैं। स्थानीय लोगों ने चैनपुर सीट से जीतकर विधायक बन मंत्री पद की शपथ लेनेवाले जमा खान से काफी उम्मीद बांधी है। रामगोपाल सिंह व सुनील अग्रवाल का कहना था कि उन्होंने क्षेत्र का काफी विकास किया है। इस बार की उनकी पारी भी अच्छे से गुजरेगी और चैनपुर, अधौरा, भगवानपुर व चांद प्रखंड के विकास के लिए एक बार फिर बेहतर करेंगे। ऐसी उन्हें उम्मीद है। बोले एनडीए नेता, जनता के भरोसे की ...