सिमडेगा, सितम्बर 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न अधिसूचित पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान केलाघाघ, वनदुर्गा मंदिर बोलवा, बसंतपुर पिकनिक स्थल, शिव मंदिर कारंगुडी, बूढ़ा महादेव मंदिर कोलेबिरा सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर साफ-सफाई की गई। अभियान में आवासीय एवं डे बोर्डिंग केन्द्रों के प्रशिक्षुओं, कर्मियों, आमजन, स्वयंसेवी संगठनों एवं क्लब सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए लोगों को पर्यटन स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...