बांका, नवम्बर 28 -- बौंसी। निज संवाददाता पूर्व बिहार के सबसे बड़े पर्यटन स्थल मंदार में गंभीर रूप से पेयजल संकट कायम है। यह समस्या लगातार बनी हुई है। मंदार पर्वत पर अब तक पेयजल की ठोस व्यवस्था नहीं हो पाया है जिस वजह से प्रतिदिन सैलानियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मंदार पर्वत के ऊपर पेयजल नहीं रहने से बाहर से आने वाले सैलानियों को भारी परेशानी हो रही है। मंदार पर्वत पर पेयजल की एक गंभीर समस्या है। पिछले कई दिनों से यहां पर यह समस्या उत्पन्न हो रही है जानकारी हो पर्यटन विभाग के द्वारा मंदार पर पेयजल पहुंचाया गया है। इसके बाद भी आए दिन इसकी समस्या हो रही है। बाहर से आए जैन तीर्थ यात्रियों को दल को गंभीर पेयजल का संकट का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मंदार में प्रतिदिन छात्र-छात्राओं का दल भी शैक्षणिक परिभ्रमण पर आता है उनके साथ ही...