लखीसराय, नवम्बर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विश्व धरोहर सप्ताह के पांचवें दिन रविवार को जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के नोनगढ़ पंचायत अंतर्गत सतसंडा ग्राम स्थित ऐतिहासिक किष्किंधा पहाड़ी पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व स्थानीय नागरिकों ने हेरिटेज वाक किया। हेरिटेज वाक में लखीसराय के एसडीओ प्रभाकर कुमार एवं नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जूली कुमारी भी शामिल हुए। जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त समन्वयक शिक्षक पीयूष कुमार झा एवं प्रधानाध्यापक रवीश कुमार सिंह की देखरेख में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हमारी धरोहर, हमारी शान, हमारी विरासत हमारी पहचान के नारों के साथ विद्यालय परिसर से निकलकर सतसंडा पहाड़ी के ऊपर स्थित चतुर्भुज धाम तक हेरिटेज वाक किया तथा मंदिर में भगवान विष्णु की प्राचीन विशाल चारों प्रतिमा का दर्शन किया। सतसंडा पहाड़ी पर हेरिटेज वाक में शा...