हल्द्वानी, मई 14 -- नैनीताल l पर्यटन सीज़न की शुरुआत में ही नैनीताल में नौकायन कारोबार पट चल रहा है l सीज़न की शुरुआत में कारोबार ऑफ सीज़न से भी नीचे गया l बुधवार को नैनीताल पर्यटकों का अवागमन ना होने से शहर में सन्नाटा छाया रहा l जहाँ मार्च से अप्रैल के महीने में नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही थी तो वहीं अब शहर में सुनसानी छाई है l नाव चालक समिति के महासचिव नैन सिंह चौहान ने बताया की नौकायन का कारोबार पट चल रहा है l बीते माह में जहाँ नौकायन का कारोबार, 90 फीसदी से ऊपर था, तो वहीं पर्यटन सीजन की शुरुवात में ही कारोबार गिर कर 20 से 21 फीसदी पहुँच गया है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...