बगहा, अक्टूबर 24 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर स्थित वन विभाग के जंगल कैंप परिसर में गुरुवार की सुबह वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेशामणि के. एवं वन प्रमंडल 2 डीएफओ विकास अहलावत ने पर्यटकों के लिए हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी का शुरूआत किया। पर्यटन सत्र 2025-26 के पहले ही दिन जंगल सफारी करने को लेकर पर्यटकों का तांता लगा रहा। जंगल सफारी के शुरुआत से पूर्व थारू आदिवासियों का पारंपरिक नृत्य झमटा से पर्यटकों का स्वागत किया गया। सीएफ ने बताया कि पर्यटकों को जंगल सफारी भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इसके लिए उपस्थित वनकर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को टूरिस्ट सेंटरो जंगल सफारी रूठ जैसे सभी प्रकार की तैयारी का निरीक्षण...