कटिहार, मार्च 3 -- सालमारी। बिहार सरकार पर्यटन विभाग की टीम के अभियंता विक्रम कुमार एवं राधेश्याम ने बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर का दौरा किया। गोरखनाथ धाम मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए बिहार सरकार द्वारा विकास कार्य किया जाना है। इसी क्रम में बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर का दौरा किया। विशेष रूप से मंदिर के जमीन के बारे में जानकारी कमेटी से ली। 14 करोड़ 25 लाख की लागत से मंदिर का विकास किया जाना है। मौके पर मंदिर न्यास समिति के सचिव पिंटू यादव,उपाध्यक्ष अक्षय सिंह,कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह,एवं राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार एवं सरकारी अमीन हिमांशु कुमार ने भी पर्यटन विभाग की टीम को मंदिर की जमीनों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मंदिर न्यास समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे । पर्यटन विभागीय टीम के अभियंता के आगमन से स्थानीय लोगों में...