लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन विभाग द्वारा विदेश मंत्रालय के सहयोग से मेकांग-गंगा सहयोग कार्य योजना के तहत 2 जून से 7 जून तक 'बोधि यात्रा नाम से एक फैम ट्रिप (फैमिलियराइजेशन ट्रिप) का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा में कम्बोडिया, लाओ पीडीआर, म्यांमार, थाईलैंड और वियतनाम जैसे पांच आसियान देशों के 50 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें ट्रैवल एजेंट, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बौद्ध भिक्षु शामिल हैं। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बोधि यात्रा में शामिल देशों के प्रतिनिधियों को उत्तर प्रदेश पधारने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश वह भूमि है जिसे भगवान बुद्ध ने अपनी कर्मस्थली चुना और मानव कल्याण के उपदेश दिए। उन्होंने कहा कि यह बोधि यात्रा विभिन्न देशों के मध्य सांस्कृतिक संबंधों को प्रगाढ़ करेगी। इसके साथ ही उ...