बागेश्वर, जून 11 -- बागेश्वर, संवाददाता जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली, सुरक्षात्मक उपाय, साफ-सफाई और नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। जिला पर्यटन कार्यालय की अव्यवस्थित स्थिति पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग आम जनता से जुड़ा हुआ है, इसलिए यहां की व्यवस्थाएं उचित होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली की गहनता से जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासनादेश के अनुसार सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक मशीनों के माध्यम से ही दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इस संबंध में किसी भी प्रका...