झांसी, दिसम्बर 9 -- झांसी। योगी सरकार बुंदेलखंड में पर्यटन सुविधाओं को बेहतर करने और पर्यटकों को इस क्षेत्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत से परिचित कराने पर खास जोर दे रही है। झांसी में राही वीरांगना होटल परिसर में बनकर तैयार हुए पर्यटन स्वागत केंद्र का लुक किले की तरह तैयार किया गया है। इस नए बनकर तैयार हुए भवन को बाहर से देखने पर इसमें ऐतिहासिक झांसी किले का स्वरूप देखने का आभास होता है। झांसी में पर्यटन विभाग का यह नया बनकर तैयार हुआ भवन नए वर्ष में शुरू हो जाने का अनुमान है। इस दो मंजिला भवन के ऊपरी हिस्से पर अधिकारी आवास होगा। निचले तल पर कार्यालय होगा। इसके साथ ही इसमें पर्यटन सूचना केंद्र, पर्यटन स्वागत केंद्र और पर्यटन सहायता केंद्र होगा। यहां बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों पर आधारित गैलरी भी तैयार होगी। यहां आने वाले पर्यटकों को य...