अंबेडकर नगर, जुलाई 11 -- अम्बेडकरनगर। समाजसेवी संस्था नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मुलाकात कर नगर के शिवबाबा सीहमई कारीरात में स्थित ग्राम देवता श्रीकार्य देव बाबा के सौंदर्यीकरण कराने का ज्ञापन दिया। विवेक मौर्य ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम देवता स्थल का सौंदर्यीकरण कराने का आग्रह किया था। उन्होंने बताया कि आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र ही धनराशि उपलब्ध निर्गत हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...