भागलपुर, अगस्त 2 -- बिहार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह शुक्रवार को अपने अन्य सहयोगियों के साथ अजगैवीनाथ धाम स्थित नमामि गंगे घाट पहुंचे। यहां पर्यटन विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था को देखा। इसके बाद मंत्री पवित्र गंगा में स्नान कर गंगाजल लेकर देवघर के लिए प्रस्थान किए। मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि मां गंगा, बाबा अजगैवीनाथ और बाबा बैद्यनाथ से बिहार की समृद्धि और खुशहाली की कामना लेकर आया हूं। पूर्व में मैंने पदयात्रा भी की है। इस वर्ष विभाग के द्वारा कांवरियों के लिए की गई व्यवस्था अच्छी दिख रही है। पर्यटन विभाग के द्वारा गंगा घाट से लेकर कांवरिया पथ में कई जगहों पर जर्मन हैंगर टेंट का निर्माण कराया गया है। जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। कांवरियों के लिए की गई व्यवस्था से मैं काफी संतुष्ट हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...