पटना, अगस्त 3 -- बिहार राज्य संविदा पर्यटन चालक संघ की ओर से चार और पांच अगस्त को निगम के घेराव करने के निर्णय को अगले दो से तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। संघ ने पिछले 10 वर्षों से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में काम कर रहे पर्यटन चालकों के मानदेय बढ़ाने को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से निगम का घेराव करने का फैसला लिया था, जो फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। यह निर्णय बिहार मौसम सेवा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो से तीन दिनों भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए संघ ने लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...