गोड्डा, सितम्बर 26 -- विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर गोड्डा के जैव विविधता पार्क में एक विशेष साइक्लिंग गतिविधि का आयोजन किया गया। इस वर्ष का वैश्विक विषय " टूरिसम एण्ड स्सटेनेबल ट्रैन्स्फर्मैशन" है। जिसके अंतर्गत पर्यटन और सतत विकास के बीच सामंजस्य पर विशेष बल दिया गया। गोड्डा के युवाओं, पर्यावरण प्रेमियों तथा खेल प्रेमियों ने पार्क की हरी-भरी पगडंडियों पर उत्साहपूर्वक साइकिल चलाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल परिवहन साधनों को प्रोत्साहित करना तथा पर्यटन को सतत बनाने की दिशा में जनजागरूकता फैलाना था। जैव-विविधता पार्क की प्राकृतिक सुंदरता के बीच साइक्लिंग से प्रतिभागियों ने न केवल स्वास्थ्य का आनंद लिया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि स्वस्थ शरीर, स्वच्छ वातावरण और सतत पर्यटन तीनों एक-दूसरे के पूरक हैं। साइक्लिंग जैसी गतिविधियां ...