नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- संयुक्त राष्ट्र पर्यटन संगठन ने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसके नाम पर दिवस मनाने की घोषणा सन् 1980 में ही की थी। पहला विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर, 1980 को मनाया गया था। इधर, कोरोना ने दुनिया भर के पर्यटन क्षेत्र को बहुत बुरी तरह प्रभावित किया है, इससे पर्यटन अर्थव्यवस्था को भी भारी हानि हुई है। पर्यटन से रोजगार बढ़ता है और सरकार को आर्थिक फायदा होता है। भारत के कई राज्यों में देश-विदेश के पर्यटक वहां की प्राकृतिक शोभा का लुत्फ उठाने के लिए आते रहते हैं। देश के बहुत से ऐसे पर्यटन क्षेत्र भी हैं, जो पर्यटन की दृष्टि से तो बहुत बेहतर और अच्छे हैं, लेकिन उन क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए परिवहन की सुविधा नहीं है। इसके लिए सरकार को गंभीरता दिखाते हुए रेल लाइनों के विस्तार की योजना बनानी चाहिए और जिन इलाक...