वाराणसी, दिसम्बर 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईए अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में सात देशों के राजदूत, उच्चायुक्त समेत पर्यटन उद्यमी हिस्सा लेंगे। बुधवार को कैंटोंमेंट स्थित होटल में प्रेसवार्ता के दौरान आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि पहली बार बनारस में पर्यटन क्षेत्र का अंतरराष्ट्रीय एक्सपो होने जा रहा है। यह बनारस समेत प्रदेश के पर्यटन उद्योग को नई दिशा देगा। इस दौरान 500 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल करेंगे। एक्सपो में सौ से अधिक स्टॉल होंगे। यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, नई दिल्ली समेत अन्य राज्यों से उद्यमी, विशेषज्ञ शामिल होंगे। आईआईए के राष्ट्रीय महासचिव दीपक बजाज ने कहा कि इन्वेस्ट यूपी एवं प...