बगहा, अप्रैल 26 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। वाल्मीकिनगर में पर्यटन को और अधिक विकसित करने को लेकर विभागीय स्तर पर कवायद शुरू की गई है। पर्यटन विभाग के अपर सचिव ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर लौरिया के अशोक स्तंभ के पास बुद्ध पार्क एवं संग्रहालय भीतिहवा में गांधी संग्रहालय, वाल्मीकि नगर में सीता माता एवं लव कुश की प्रतिमा स्थापना के साथ-साथ मदनपुर देवी स्थान एवं सोमेश्वर स्थान को विकसित करते हुए सोमेश्वर में रोपवे की स्थापना के संबंध में प्रस्ताव मांगा है। गौरतलब हो कि वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने पिछले दिनों पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह से मुलाकात की थी। सांसद ने सोमेश्वर पर्वत पर रोपवे निर्माण सहित ऐतिहासिक माता कालिका मंदिर और भीतिहरवा आश्रम के सर्वांगीण विकास, मदनपुर देवी स्थान को प्रसाद योजना के तहत विकसित करने, लौरियाअशोक स्तम्भ के...