लातेहार, फरवरी 2 -- लातेहार, संवाददाता। केंद्रीय बजट में पर्यटन के क्षेत्र में नेतरहाट के विकास को मिली राशि से पर्यटन के साथ साथ क्षेत्र में निवास करने वाले आदिम जनजातियों का भी सर्वांगीण विकास होगा। इस बजट से नेतरहाट के विकास की भी रफ्तार में गति आएगी। इसके साथ-साथ बजट से नेतरहाट के अलावा पलामू ब्याघ्र परियोजना यानि बेतला नेशनल पार्क का क्षेत्र भी विकास से लबालब रहेगा। मालूम हो कि छोटा नागपुर की रानी कहे जाने वाली नेतरहाट के विकास के लिए राज्य सरकार भी दृढ़संकल्पित है। इसके लिए यहां पर पूर्व से कई योजनाएं भी संचालित है। हाल के दिनों में नेतरहाट का विकास काफी तेजी से हो रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा भी अपने विकास मद से यहां पर कई तरह की सुविधाएं प्रदान की गई है। नेतरहाट में पर्यटन के विकास से लाभान्वित यहां के आदिम जनजाति भी होंगे। उन्ह...