मथुरा, जुलाई 10 -- मुड़िया पूर्णिमा मेले की समाप्ति के साथ ही सावन माह शुरु हो जाएगा। इसके साथ ही ब्रज में उत्सव, महोत्सव, तीज-त्यौहार और चौरासी कोस परिक्रमा का दौर शुरु हो जाएगा, जो चार माह तक चलेगा। यानि की चार महीने तक ब्रजभूमि के में पर्यटन कारोबार को पखं लगने जा रहे जा रहे हैं। कारोबारियों ने इसकी तैयारियां शुरु कर दी हैं। मूर्ति-पोशाक, खान-पान और होटल कारोबार को इन चार महीने जहां पंख लगेंगे, वहीं तीर्थ पुरोहितों को भी खासी उम्मीदें हैं। मुड़िया पूर्णिमा मेले के समाप्त होते ही 11 जुलाई से सावन महीना शुरु हो जाएगा। सावन में जहां मंदिरों में घटाओं और हिंडोलों की धूम मचेगी, वहीं सावन मास के प्रत्येक सोमवार पर शिवालयों में भक्तों का तांता लगेगा। भारत विख्यात द्वारिकाधीश मंदिर में सावन मास को लेकर तैयारियां चल रही हैं। यहां 12 जुलाई से ठा...