वाराणसी, दिसम्बर 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईए इंटरनेशनल टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2025 के लिए बीएचयू के विशेषज्ञ अकादमिक रूप से सहयोग करेंगे। मंगलवार को आईआईए और बीएचयू के बीच इस पहल पर सहमति बनी। आईआईए के प्रतिनिधिमंडल ने बीएचयू कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की। प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों में उद्यमिता तथा नवाचार विकास के लिए आईआईए के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा। इस साझीदारी की शुरुआत टूरिज्म एक्सपो से ही होगी। इससे उद्यमिता एवं नवाचार को गति मिलेगी। आईआईए राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राजेश भाटिया ने कहा कि पूर्वांचल समेत उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं आतिथ्य सेक्टर के लिए यह सहयोग मील का पत्थर साबित होगा। आईआईए राष्ट्रीय पर्यटन समिति के चेयरमैन राहुल मेहता न...