नैनीताल, अक्टूबर 5 -- नैनीताल। ऑटम सीजन में पर्यटकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। जिसके चलते सड़कों पर जाम की स्थिति भी बनने लगी है। रविवार को भी सुबह के समय शहर के कई आंतरिक मार्गों पर जाम लगता रहा। रविवार को शहर के विभिन्न मार्गों पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। सुबह से ही पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण भवाली-नैनीताल मार्ग, हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग, तल्लीताल, मल्लीताल क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। उचित पार्किंग स्थल न होने की वजह से और परेशानी हो रही है, लोग सड़कों पर अवैध रूप से गाड़िया खड़ी कर रहे हैं। कई जगहों पर पर्यटकों और चालकों के बीच बहस की स्थिति भी देखने को मिली। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस लगातार मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी रही। भीड़ को संभालने और जाम खोलने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को...