चम्पावत, नवम्बर 26 -- टनकपुर पर्यटक अब वन्य जीवों का दीदार कर सकेंगे। नंधौर अभयारण्य पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। नंधौर वन्य जीव अभयारण्य में वर्ष 2017 में जंगल सफारी शुरू की गई थी। टनकपुर का नंधौर वन्य जीव अभयारण्य पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। अब पर्यटक जंगल सफारी से वन्यजीवों को नजदीक से निहार सकेंगे। जिम कॉर्बेट की तरह ही चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर ककरालीगेट प्रवेश द्वार से 2017 में नंधौर वन्य जीव अभयारण्य में जंगल सफारी शुरू हुई थी। 269 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाला नंधौर वन्यजीव अभयारण्य चम्पावत के अलावा नैनीताल और रुद्रपुर जिले तक फैला है। इस अभयारण्य को जंगल सफारी के लिए सामान्य रूप से 15 नवंबर से 15 जून यानी सात महीनों के लिए खोला जाता है। नधौर में टाइगर, तेंदुआ, गुलदार, हाथी, सांभर, बारहसिंगा, काकड़, मोर समेत कई ...